Tuesday 21 August 2018

Id : ईद पर पौधरोपण

मीठी मीठी - 147 : पौध रोपण के साथ ईद की शुभकामनाएं

होली दिवाली दशहरा
पितृपक्ष नवरात्री, ईद                
क्रिसमश बिहू पोंगल
गुरुपूरब लोहड़ी ।   
पौध रोपित एक कर
पर्यावरण को तू बचा,               
उष्मधरती हो रही
शीतोष्णता इसकी बचा ।

     ईश्वर या अल्लाह के नाम पर किसी भी पशु की बलि अनुचित है । चाहे देवालयों में बकरे कटते हों या ईद पर बकरे अथवा किसी पशु की बलि दी जाती हो, यह सब गलत है । ईश्वर -अल्लाह किसी निरीह प्राणी का खून नहीं पीते । यह सब मानवजनित प्रथा- परम्परा है । जिसे मांसाहार करना है उसके लिए बाजार में दुकानें हैं ।

      प्रत्येक त्यौहार पर एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी निरंतर परवरिश करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । हम अपनी पृथ्वी को पौध रोपण से बचा सकते हैं । हमारे देश की गंगा -जमुनी संस्कृति जो हमारी धरोहर है उसे पौध रोपण के साथ बचाये रखना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है । सभी को ईद की शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
22.08.2018

No comments:

Post a Comment