Thursday 9 August 2018

Bharat chhodo : भारत छोड़ो

खरी खरी- 289 : भारत छोड़ो

      कल 9 अगस्त को हमने अपने सोसल मीडिया के मित्रों को 9 अगस्त 1942 के 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' की याद दिलाई थी । (बिरखांत -224 ) । वह इतिहास का एक पक्ष था जिसे नहीं भूलना चाहिए । देश को स्वतंत्र हुए 71 वर्ष हो गए, अंग्रेज चले गए जिसके उपलक्ष में हम स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे हैं और इस बार भी मनायेंगे ।

      हमारे देश की कुछ ऐसी जटिल समस्याएं हैं जो हमें आज भी छोड़ नहीं रही । आज हमें इन 8 प्रमुख समस्याओं से पग-पग पर जूझना पड़ रहा है । यह हमारी अपने पुरखों (स्वतंत्रता सेनानियों) को विनम्र श्रद्धांजलि होगी यदि हम उक्त समस्यओं को उखाड़ने के लिए नारे लगाते हुए इन नारों का क्रियान्वयन करें -

भ्रष्टाचार भारत छोड़ो ।
अन्धविश्वास भारत छोड़ो ।
नशा भारत छोड़ो ।
आतंकवाद भारत छोड़ो ।
अशिक्षा भारत छोड़ो ।
गंदगी भारत छोड़ो ।
गरीबी भारत छोड़ो ।
सांप्रदायिकता भारत छोड़ो ।

     अन्य समस्याएं भी हैं परंतु वे सब इन 8 समस्याओं के काऱण हैं । यदि हमारे देश को उक्त प्रमुख 8 समस्याओं से मुक्ति मिल जाये तो हम शीघ्र ही विकसित देशों की सूची में शामिल हो सकते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
10.08.2018

No comments:

Post a Comment