Thursday 28 February 2019

Yuddh antim vikalp : युद्ध अंतिम विकल्प

खरी खरी - 391 : युद्ध तो अंतिम विकल्प है ।

      युद्ध से आजतक किसका भला हुआ है ?  युद्ध के बाद फिर वार्ता होगी । सभी युद्धों के बाद भारत- पाक में ही नहीं विश्व में कहीं भी, वार्ता ही हुई । इसलिए वार्ता के रास्ते ढूंढे जाने चाहिए । दोनों देशों को दुनिया के सभी देश भी संयम वरतने की सलाह दे रहे हैं । हमारी लड़ाई आतंकवाद से है । आतंकवाद से निपटने के अचूक रास्ते और अन्य तरीके ढूंढे जाने चाहिए । चूहों को पकड़ने के लिए भी चूहेदानी बदलनी पड़ती है । बिना युद्ध के भी समस्या सुलझ सकती है । एक फ़िल्म बनी थी 'बार्डर', उसका भी यही संदेश था ।

      कुछ टी वी चैनलों को संयम से बोलना चाहिए । देश को ब्यानवीरी का उन्माद नहीं चाहिए । युद्ध से  हथियार के व्यापारियों की चांदी हो जाती है । वे युद्ध से खुश होते हैं क्योंकि उनके हथियार बिकते हैं भलेही वे शांति की बात करते हैं । वे देश भी युद्ध से खुश होंगे जो हमें विकसित राष्ट्रों की सूची में नहीं देखना चाहते । हमारे मिग-पायलट को छुड़ाने के लिए शीघ्र कूटनीति से काम लेना चाहिए और भरपूर प्रयास होना चाहिए ।  हमारे सैन्यबल का मनोबल बहुत उच्च है जो हर परिस्थिति में दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दे सकता है । युद्ध तो अंतिम विकल्प है जिसके लिए विपक्ष सहित पूरा देश सेना और सरकार के साथ है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
28.02.2019

No comments:

Post a Comment