Friday 8 February 2019

Jan ki baat : ज्वां की बात

खरी खरी - 380 : जन की बात


गरमपानी में रायता बेचो

मड़चूला में छोले,

चाय- पकोड़ा कहीं भी बेचो

साहेब सबसे से बोले ।


रोजगार को युवा तरसते

फिरते डोले डोले,

साहेब पेट न भरे बातों से

डिग्री होल्डर बोले ।


छठे बजट पर तुमने चलाए

अपने मन के गोले,

इनकम स्लैब छुआ तनिक नहीं 

रस चुनावी घोले ।


मन की बात खूब सुनावे

भोला किसनुवा बोले,

काम की मिसरी देते ना तुम

बात में मिसरी घोले ।


चाय पै चर्चा खूब हो गई

बखत बीत गया हौले

2014 में जो बतियाए

जरा सुमिरन उसका होले ।


पूरन चन्द्र काण्डपाल

09.02.2019


No comments:

Post a Comment