Sunday 12 April 2020

Duryodhan ki baat : दुर्योधन की बात

खरी खरी - 604 : आज दुर्योधन की बात

       देश में पिछले माह 25 मार्च 2020 से आरम्भ हुए लौकडाउन का आज 20वां दिन है । कोरोना वायरस के केस पूरे विश्व में अठारह लाख से अधिक हो गए हैं । दुनिया में एक लाख चौदह   हजार से अधिक लोग क्रूर कोरोना के ग्रास बन चुके हैं  । हमारे देश में भी संक्रमण थमा नहीं है । हमारी सरकार/सरकारें /शासन इस रोग से लड़ रहे हैं । हमारा सहयोग यह है कि हम घर में रहें, बाहर न निकलें । इस वक्त यही हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सरकार के निर्देशों का पालन करें और स्वयं को घर में बंद करें तथा करोना से लड़ रहे कर्मवीरों को शुभकामनाएं प्रेषित करें । हमें साहस के साथ कोरोना से लड़ने की जरूरत है । इस दौर में हमें निराशा से बचना है । हम सब आजकल रामायण और महाभारत सीरियल देख रहे हैं जो बहुत ही शिक्षाप्रद हैं जिन्हें बच्चों ने भी देखना चाहिए । वीडियो के माध्यम से आज दो बातें दुर्योधन के बारे में आपके सम्मुख है । 

       आज 13 अप्रैल 2020 को बैसाखी/फूलदेई का त्यौहार भी है । गृहबंदी में ही त्यौहार को मनाना आज हमारी विवशता नहीं, जिम्मेदारी है । सभी मित्रों को बैसाखी की शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र कांडपाल


13.04.2020


No comments:

Post a Comment