Saturday 4 April 2020

Anndataa krishak : अन्नदाता कृषक

मीठी मीठी - 446 : लौकडाउन में अन्नदाता कृषक की याद

       आज 5 अप्रैल 2020, लौकडाउन का 12वां दिन है । कोरोना वायरस से पूरे विश्व में बारह लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं तथा चौसठ हजार से अधिक लोग क्रूर कोरोना के ग्रास बन चुके हैं  । हमारे देश में भी स्तिथि दुखदाई है । हमारी सरकार/सरकारें /शासन/चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी/आप -हम और अन्य सभी सहयोगी इस रोग से लड़ रहे हैं । हमारा सहयोग यह है कि हम घर में रहें, बाहर न निकलें । इस वक्त यही हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सरकार के निर्देशों का पालन करें और स्वयं को घर में बंद रखें । आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए एक दीप/टॉर्च/मोमबत्ती जलाकर कोरोना से लड़ने के लिए सामूहिक शक्ति दिखाने की पी एम की अपील का पालन करें । आज दो बातें अन्नदाता कृषक के बारे में वीडियो के माध्यम से आपके सम्मुख प्रस्तुत हैं -

कृषक तेरी ऋणी रहेगी
सकल जगत की मानवता,
यदि न बोता अन्न बीज तू,
क्या मानव कहीं टिक पाता ?

जीवन अपना मिटा के देता
है तू जीवन औरों को,
सुर संत सन्यासी गुरु सम,
है अराध्य तू इस जग को |

धन्य है तेरे पञ्च तत्व को
जिससे रचा है तन तेरा,
नर रूप नारायण है तू
तुझे नमन शत-शत मेरा |

पूरन चन्द्र काण्डपाल
05.04.2020

No comments:

Post a Comment