Saturday 25 April 2020

Aao manthan karein :आओ मंथन करें

खरी खरी - 614 : आओ मंथन करें ...

      आज से 9 वर्ष पहले 2011 में मेरी पुस्तक ' उजाले की ओर ' प्रकाशित हुई । उसके पृष्ठ आवरण पर 10 बातें लिखी हैं । मुझे लगता है ये 10 बातें आज भी उतनी ही सत्य और मंथनीय हैं जितनी तब थीं । इस पुस्तक में भी मैंने 'यथार्थ का आईना '( 2009 में प्रकाशित )की ही तरह राष्ट्रहित के 101 मुद्दे उनके समाधान  सहित बहुत ही लघु रूप में लिखे हैं ।

      आज कोरोना लौकडाउन का 32/40वां दिन है । दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख पार कर गई है और 1.97 लाख लोग कोरोना के ग्रास बन गए हैं । हमारे देश में भी 23 हजार से अधिक संक्रमित हैं और सात सौ से अधिक लोग क्रूर कोरोना के शिकार हो चुके हैं । घर में रहना और निर्देश पालन करना तथा परेशानियों को राष्ट्रहित में सहना आज के वक्त की मांग है तभी हम इस बीमारी को भगा सकते हैं । कोरोना कर्मवीरों को जयहिंद, साधुवाद, नमन ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
25.04.2020

No comments:

Post a Comment