Friday 29 November 2019

Jara yaad inhein bhee Kar lo जरा याद इन्हें भी कर लो

मीठी मीठी - 388 : जरा याद इन्हें भी करलो


       26 नवम्बर 2008 को मुम्बई आतंकी हमले में 166 निर्दोष लोग मारे गए । इसके अलावा 9 आतंकवादी भी मारे गए और एक (कसाब)जिंदा पकड़ा गया जिसने आतंक का पूरा भेद खोला । इन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 9 पुलिस कर्मी भी मारे गए जिनमें से निम्न कविता में वर्णित शहीदों को मरणोपरांत शांति काल में दिया जाने वाला वीरता का सबसे बड़ा सम्मान 'अशोकचक्र' 26 जनवरी 2009 को राजपथ पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया । कर्तव्यपथ पर अपने प्राण न्योछावर करनेर वाले इन सभी बहादुरों के जज्बे को हम सलूट करते हुए इन वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल

27.11.2019

No comments:

Post a Comment