Sunday 2 January 2022

vaishno devi bhsgdad : वैष्णो देवी भगदड़

खरी खरी - 986 : वैष्णो देवी मंदिर में दुखद भगदड़

     पहली जनवरी 2022 को जब हम नए वर्ष के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे एक दुखद समाचार आया।  करीब एक - दो बजे अपराह्न (प्रातः से पहले ) के बीच वैष्णो देवी मंदिर जम्मू - कश्मीर में एक दुखद हादसा हुआ जिससे पूरा देश स्तब्ध रह गया। मंदिर में दर्शन हेतु जाते समय भगदड़ मच गई। समाचारों के अनुसार 12 व्यक्ति भगदड़ में दबकर मर गए और करीब डेढ़ दर्जन घायल हो गए। हादसे की जांच बैठा दी गई है। उम्मीद है कहां चूक हुई उस पर ध्यान दिया जाएगा। दर्शकों के अनुसार भीड़ बहुत थी । नियमित संख्या से अधिक लोग मंदिर में प्रवेश कर गए थे।  विगत समय मध्य प्रदेश के दतिया रतनगढ़ मंदिर में हुई भगदड़ में 115 श्रद्धालुओं की दर्दनाक असामयिक मौत हुई थी । धार्मिक स्थलों पर अक्सर ऐसी भगदड़ के समाचार मिलते रहते हैं जिसकी जांच बैठा दी जाती है। रतनगढ़ में भी जांच बैठा दी गई थी। वैष्णो देवी मंदिर की यह दर्दनाक घटना जिसकी गलती से भी हुई यह तो जांच के बाद सामने आएगा। आज कई धर्मस्थल धनोपार्जन के स्रोत बन गए हैं जहां भोली-भाली जनता की धर्म-आस्था के नाम पर अन्धाधुंध लूट होती है और जनता कुप्रबंधन के कारण शोषण या असामयिक काल की ग्रास बन जाती है । नियम तो बने हैं परन्तु उनका पालन नहीं होता।  इस क्षेत्र में कोताही वरतने वालों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। मृतक श्रद्धालु अब वापस नहीं आएंगे। इनके दुखद परिजनों के साथ सबकी सहानुभूति है। मृतकों को व्यथित हृदय से दुखद श्रद्धांजलि। आशा करते हैं भविष्य में किसी भी धर्मस्थल ऐसी भगदड़ न मचे, ऐसी दुखद घटना न घटे। 

पूरन चन्द्र कांडपाल

03.01.2022

No comments:

Post a Comment